अजमेर: खेतल निवासी दंपति का ट्रेन में से ₹35,000 नगद और ATM जेवरात चोरी, GRP अजमेर को दी रिपोर्ट
Ajmer, Ajmer | Oct 17, 2025 शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक खेतल निवासी दंपति अपने पोते से मिलने के लिए अजमेर आ रहा था इस दौरान ट्रेन में अज्ञात चोर ने उनका बैग काटकर बाग में रखे 35000 रुपए की नदी जेवरात हुए एटीएम चोरी कर लिया, पीड़ित ने अजमेर जीआरपी थाना पुलिस को शिकायती दी।