मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, अनुशासित युवा ही साहस से राष्ट्र को नई बुलंदियों तक पहुंचाने में सहभागी हो सकते हैं
Sadar, Lucknow | Nov 28, 2025 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को सीख दी कि अनुशासन जीवन की पहली आधारशिला है। अनुशासित युवा ही अदम्य साहस से राष्ट्र को नित नई बुलंदियों तक पहुंचाने में सहभागी हो सकता है। राजधानी लखनऊ पिछले पांच दिन से भारत की युवा ऊर्जा के अनुशासन, धैर्य व चुनौती को समझने के सामर्थ्य को देख रही है।