हसनपुर: हसनपुर में मां पुष्पावती घाट पर दबंगों ने मामूली विवाद में की फायरिंग, तमंचे के बल पर पीटा
आगामी तिगरी गंगा मेले की सुरक्षा तैयारियों के बीच, हसनपुर के मां पुष्पावती पुट गंगा घाट पर कानून व्यवस्था चरमराई। मेला शुरू होने से ठीक पहले, घाट पर दबंगों ने तमंचे लहराए, श्रद्धालुओं से मारपीट की और फायरिंग कर दहशत फैलाई। लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने से पहले, इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा योजना की पोल खोल दी है।