मोहनपुर: मधुपुर गौरा गांव की खदान में मिला सर कटा धड़, मिसरना निवासी कमली देवी के रूप में हुई शिनाख्त
मधुपुर गौरा गांव स्थित खदान में कर कटा धड़ मिला काफी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला और पुलिस प्रशासन को सौंप दिया जिसके रविवार शाम 7:00 बजे सदर अस्पताल भेजा गया जहां पर शव को सुरक्षित रख दिया गया ।सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा इस संबंध में बताया गया कि कमली देवी गुरुवार के रात्रि को कुछ लोगों ने घसीट के अपने साथ ले गए थे।