बेतिया: जिला शिक्षा विभाग द्वारा संविधान दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन
बेतिया। संविधान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, मद्य निषेध विभाग तथा विभिन्न विद्यालय परिवारों के संयुक्त तत्वावधान में 26 नवम्बर, बुधवार को करीब 8 बजे, नगर बेतिया में नशा मुक्ति अभियान के बैनर तले भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी की शुरुआत नगर के शहीद स्मारक स्थल से हुई, जिसमें कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।