दुर्ग: अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, 2 आरोपियों और एक नाबालिग को पंचशील नगर से लिया हिरासत में
Durg, Durg | Oct 12, 2025 अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी,2 आरोपी और एक नाबालिक को पंचशील नगर से लिया हिरासत में,पुलिस अधिकारी ने रविवार शाम 6 बजे बताया कि 11 अक्टूबर को पंचशील नगर में अनिल यादव का शव मिलने पर सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना पर आरोपी साहिल टंडन,भुवन साहू और एक नाबालिक को पकड़ा गया।