चम्बा: विधायक डॉ. जनकराज ने चोभूवाला गांव का दौरा कर प्रभावित लोगों का कुशलक्षेम जानकर उन्हें बना लिया अपना मुरीद
Chamba, Chamba | Sep 22, 2025 विधायक डॉ जनकराज ने ब्रेही पंचायत के चोभूवाला गांव का दौरा कर प्रभावित लोगों का कुशलक्षेम जानकर उन्हें अपना मुरीद बना लिया। क्योंकइ विधायक को यहां तक पहुंचने के लिए लगभग 10 किलोमीटर तक का पैदल सफर करना पड़ा। तब जाकर विधायक प्रभावित परिवारों के साथ मिलें और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। चोभूवाला ब्रेही पंचायत का एक ऐसा गांव है जहां आज तक कोई भी विधायक नहीं प