सेक्टर-113 पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध देशी पटाखों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार #PoliceAction #CrimeNews #UPPolice #gbntoday
गौतमबुद्धनगर की थाना सेक्टर-113 पुलिस ने अवैध देशी पटाखों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 14 अक्टूबर 2025 को श्मशान घाट, सेक्टर-123 के पास छापा मारकर 2 आरोपियों—अजित कुमार और रजनीश—को दबोच लिया। इनके कब्जे से 4 प्लास्टिक के कट्टों में भरे विभिन्न ब्रांड के अवैध देशी पटाखे बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त बिहार के रहने वाले हैं और वर्तमान में गौतमबुद्धनगर में रह रहे थे। इनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।