नोहर पुलिस थाना में चार नामजद जनों के खिलाफ परिवादी व परिवादी के पुत्र व पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज मिली जानकारी के अनुसार सोती बड़ी निवासी संतलाल पुत्र चेतराम मेघवाल ने रिपोर्ट में बताया कि सोनू व आनंद पुत्र भालाराम नायक, भालाराम पुत्र चंदूराम नायक व मनीष पुत्र हुकमाराम नायक निवासी सोनडी ने एक राय होकर परिवादी के पुत्र व पत्नी के साथ मारपीट की