रसड़ा: रसड़ा में छात्र प्रिंसिपल विवाद में एसडीएम, सीओ ने की पहल, विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता संग घंटों वार्ता, विवाद टला
बलिया: रसड़ा में अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में चल रहे छात्र एवं प्रिंसिपल विवाद में गुरुवार को रसड़ा एसडीएम एवं सीओ ने पहल किया और घंटों प्रयास के बाद शाम 4 बजे विवाद को समाप्त कराया गया। इस दौरान कालेज प्रशासन के साथ विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं की घंटों वार्ता हुई। विद्यार्थी परिषद ने इस दौरान कालेज में शौचालय बनवाने को लेकर कॉलेज प्रशासन पर दबाव