लातेहार: लातेहार में ACB की बड़ी कार्रवाई, स्वास्थ्य कर्मी अजय कुमार भारती ₹5000 रिश्वत लेते पकड़े गए
एसीबी पलामू टीम की लातेहार में बड़ी कार्यवाही लातेहार के एक स्वास्थ्य कर्मी बीपीएम अजय कुमार भारती को ₹5000 रिश्वत लेते पकड़ा सोमवार की दोपहर 1:30 बजे के करीब। वही मामले को लेकर लातेहार के सभी स्वास्थ्य कर्मी एकजुट होकर लातेहार सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर सिविल सर्जन राजमोहन खलखो के समक्ष बवाल काटा और बताया कि अजय कुमार भारती को साजिश के तहत फसाया गया है।