दमोह: धर्मपुरा कब्रिस्तान परिसर में मिला व्यक्ति का शव, दमोह कसाई मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची
Damoh, Damoh | Nov 11, 2025 दमोह शहर के धर्मपुरा स्थित कब्रिस्तान परिसर में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने से सनसनी के हालात बन गए आज मंगलवार सुबह 9 बजे घटना की सूचना पर कसाई मंडी चोकी प्रभारी राकेश पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पँहुचे, म्रतक की शिनाख्त लखन आदिवासी पिता परसोत्तम आदिवासी उम्र करीब 50 वर्ष निवासी थाना तेजगढ़ के रूप में की गई जिसकी मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है,