बिजावर: वंदे मातरम् कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर जनपद पंचायत सीईओ ने अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया
जनपद पंचायत बिजावर द्वारा 7 नवंबर को आयोजित वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के एन पाठक को शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। पत्र में दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।