जगदलपुर: प्रतापगंज पारा की जमीन दिगंबर जैन समाज को देने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा, जनता से हो रायशुमारी
प्रतापगंज पारा में स्थित जमीन को दिंगबर जैन समाज को पार्श्वनाथ मंदिर बनाने के लिए प्रदान करने पर कांग्रेस और बीजेपी खुलकर आमने सामने आ गई है। जहां महापौर सहित बीजेपी के नेताओं ने जैन समाज को जमीन दिए जाने का समर्थन किया है वहीं कांग्रेस का कहना कि निगम को जनता से रायशुमारी करनी चाहिए थी। व्यापारी भी उक्त स्थल पर पार्किंग बनाए जाने की मांग कर रहे हैं