लखनपुर: ग्राम गुमगराखुर्द शा.प्रा.शा. आमाटिकरा के स्कूली बच्चों के हाथों में कलम की जगह सब्बल पकड़ाया जा रहा था, मजदूरी कार्य
सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम गुमग़रा खुर्द शासकीय प्राथमिक शाला आमाटीकरा के कक्षा पांचवी और चौथी के बच्चों के हाथों में कलम की जगह सबबल पकड़ाकर मजदूरी का कार्य कराया जा रहा था। प्रभारी संकुल समन्वयक के निर्देश और प्रधान पाठक के मौजूदगी में सरकारी स्कूल के बच्चों द्वारा पेड़ पौधों का घेराव करने खड्डे खोदकर बास लगाने का कार्य किया जा रहा था।