पतरातू: भदानीनगर मेड रोड पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर भदानीनगर पुलिस ने “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया
भदानीनगर मेन रोड में राष्ट्रीय एकता दिवस पर भदानीनगर पुलिस ने “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया। जिसमें भदानीनगर ओपी पुलिस की महत्वपूर्ण भागीदारी रही,भदानीनगर ओपी परिसर से ओपी प्रभारी अख्तर अली के नेतृत्व में दौड़ आरंभ हुई,जो भदानीनगर मेन रोड होते हुए मतकमा चौक पहुंचकर संपन्न हुई।