फलका: भरसिया के बंकू टोला में पक्की सड़क न होने से मरीज़ों को खाट पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ता है
Falka, Katihar | Nov 28, 2025 भरसिया के बंकू टोला में पक्की सड़क नहीं रहने के कारण रोगी को खाट पर लादकर ले जाना पड़ता है अस्पताल।बंकू टोला गांव के दर्जनों को ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के सात दशक से अधिक बीत जाने के बावजूद इस गांव में एक अदत पक्की सड़क नहीं बन पाया है,आज भी हम लोग पगडंडी के सहारे आवगमन करते हैं।गांव में जब कोई बीमार पड़ जाता है तो अस्पताल ले जाने में परेशानी होती है