चांडिल: चैनपुर गांव में लोगों को नालसा, झालसा और डालसा से जुड़ी जानकारी दी गई
चांडिल प्रखंड के चैनपुर गांव में सोमवार दोपहर 2 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज के निर्देश पर लोगो को नालसा झालसा एवं डालसा से संबंधित जानकारी दी गई।जिसमें प्रयोजन पालन पोषण योजना नालसा डाॅन स्कीम के तहत नशा मुक्ति तेजाब हमले से पीड़ित मुआवजा घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा कामकाजी महिलाओं का अधिकार,मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम मध्यस्थता।