हरिद्वार: ज्वालापुर की राजलोक कॉलोनी में घर लौट रहे युवक को लोगों ने पीटा, महिला समेत 6 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
ज्वालापुर में राजलोक कॉलोनी में सोमवार रात घर लौट रहे युवक पर पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने हमला बोल दिया, बीच बचाव में आई पीड़ित की मां को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद और पीड़िता की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने मंगलवार शाम 5 बजे महिला समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।