यमकेश्वर: लक्ष्मणझूला पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा, 100% चोरी का माल किया बरामद
थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने शनिवार दोपहर 12 बजे बताया कि बीती रात ऐसे ही एक मामले में स्वर्गाश्रम स्थित भूतनाथ मंदिर में हुई नकबजनी की घटना में लक्ष्मणझूला पुलिस टीम ने शत प्रतिशत चोरी के माल के साथ शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। प्रमोद कंडवाल (पुजारी)निवासी भूतनाथ मंदिर ग्राम जोंक लक्ष्मणझूला द्वारा थाने आकर चोरी की सूचना दी ।