अंबिकापुर: सरगुजा जिले में 65 वर्ष बाद फिर सजी बारात, बलदेव और बेचनी देवी ने मनाई 65वीं वैवाहिक वर्षगांठ
हम आपको बता दें कि आज दिनांक 5 नवंबर 2025 दिन बुधवार को शाम 6:00 बजे मिली जानकारी अनुसार धूम धाम से मना वैवाहिक वर्षगांठ आप भी कहेंगे कि भला इसमे क्या खास है और ये खबर क्यो बनी तो रुकिए जनाब ये वैवाहिक वर्षगांठ बेहद खास था क्योंकि इसमें करीब 82 साल के दूल्हे और करीब 77 साल की दुल्हन ने हाथों में लाठी लेकर एक दूसरे को वरमाला पहनाई जी हां।