माकड़ोन: विधायक महेश परमार ने कहा, प्रशासन दुकानों को हटाने से पहले उनके लिए उचित वैकल्पिक व्यवस्था करे
Makdon, Ujjain | Dec 19, 2025 शुक्रवार शाम 4:00 तराना मे सभी दुकानदार लंबे समय से उसी स्थान पर अपनी दुकानें संचालित कर रहे हैं, इसलिए प्रशासन द्वारा दुकानों को हटाने से पहले उनके लिए उचित वैकल्पिक व्यवस्था की जाना आवश्यक है। साथ ही यह भी आग्रह किया गया कि दुकानदारों को कम से कम तीन–चार दिन का समय दिया जाए ताकि उनकी रोज़ी-रोटी प्रभावित न हो और प्रशासन शीघ्र ही उन्हें वैकल्पिक स्थान दे