कोल: अलीगढ़ में युवाओं में असलाह प्रदर्शन का खुमार नहीं थम रहा, अवतार नगर के युवक का पिस्टल के साथ फोटो वायरल
Koil, Aligarh | Oct 17, 2025 जिले में युवाओं में असलाह प्रदर्शन करने का खुमार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अवतार नगर के रहने वाले युवक का फोटो पिस्टल के साथ वायरल हुआ है। वायरल फोटो में युवक असलाह प्रदर्शन करता नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी खुद को भाजपा का युवा नेता बताता है और क्षेत्र में भौकाल टाइट करता है।