अतर्रा: अतर्रा के लाइ मंडी बांदा रोड स्थित दूध डेरी पर अराजक तत्वों ने की मारपीट, सीसीटीवी में कैद
Atarra, Banda | Oct 23, 2025 सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो की हकीकत पर,पीड़ित के दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर, पुलिस वायरल वीडियो की तप्तीश पर जुटी हुई है, जो की वायरल वीडियो में अतर्रा लाइ मंडी स्थित दूध डेरी पर कुछ अराजक तत्वों के द्वारा दुकान के अंदर घुसकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।