परलकोट में धान खरीदी शुरू होते ही खरीदी प्रभारियो की लूट देखने को मिली जहा पखांजुर के गोण्डाहुर धान खरीदी केंद्र में किसानों से प्रति बोरी में 1-2धान अतिरिक्त लिया जा रहा था जिसका विरोध किशन द्वरा करने पर खरीदी बंद कर दिया गया किसानों ने खरीदी केंद्र के प्रभारि पर आरोप लगया हैं कि किसानों से मनमानी तरीके से हर बोड़ी से धान को काट दिया जाता है।