इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक नयन साहू के विरुद्ध छात्रा से छेड़छाड़ और धमकाने का मामला शुक्रवार 6 बजे दर्ज किया गया है। विश्वविद्यालय की आंतरिक जांच समिति ने इसकी जांच करते हुए थाने में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसके बाद अमरकंटक पुलिस ने इस पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।