गुना कोतवाली थाना के ग्रीन होटल के पास 6 सितंबर 2025 शाम को 8, 10 अज्ञात लोगों ने फरियादी अभिषेक तिवारी निवासी भूल्लनपुरा के साथ गाली गलौज, मारपीट और लूट की घटना की थी। पुलिस ने चार आरोपी पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे है। 3 नवंबर को एक और फरार आरोपी अरबाज और अफजल खान निवासी जीनघर गुना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है। अन्य की तलाश जारी है।