दतिया नगर: मेडिकल कॉलेज के सैंपल कक्ष में लापरवाही: कर्मचारी मोबाइल में व्यस्त, परिजन चिल्लाते रहे, वीडियो वायरल
दतिया में मेडिकल कॉलेज एक बार फिर लापरवाही के कारण चर्चा में है। न्यू ओपीडी ब्लॉक स्थित लैब के सैंपल कलेक्शन काउंटर से जुड़ा एक वीडियो शुक्रवार दोपहर 12 बजे से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मरीज के परिजन सैंपल जमा कराने के लिए बार-बार आग्रह कर रहे हैं, लेकिन कर्मचारी मोबाइल में व्यस्त नजर आ रहे हैं।