धार: धार जिले के पीथमपुर में होटल के कमरे में 23 वर्षीय युवक का शव लटका मिला, झाबुआ का था मृतक
Dhar, Dhar | Oct 31, 2025 धार जिले के पीथमपुर में एक होटल के कमरे में 23 साल के युवक का शव फंदे पर लटका मिला। युवक की पहचान झाबुआ निवासी यश पांचाल के रूप में हुई है। सेक्टर एक थाना क्षेत्र के मनवानी कॉलोनी स्थित राज पैलेस होटल में पुलिस को सूचना मिली कि एक कमरे में युवक का शव रस्सी के सहारे लटका है।