धार: धार में केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्रि ठाकुर की अध्यक्षता में पीएम आवास मेला संपन्न
Dhar, Dhar | Oct 31, 2025 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी और दूसरे नागरिकों को जरूरी सरकारी योजना और सुविधाओं का फायदा एक ही जगह उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को धार में निजी गार्ड में जिला स्तरीय पी.एम. आवास मेला शहरी का आयोजन हुआ।