रायपुर: टाटीबंध स्थित अटारी रोड के पास से बाइक चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
Raipur, Raipur | Apr 12, 2025 एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी गिरधर विश्वकर्मा उर्फ लादेन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 27 मार्च आई रात चुराई गई प्रार्थी सीमांचल मगराज के कंपनी मालिक की बाइक को जब्त करने के साथ-साथ थाना आमानाका क्षेत्र के अलग - अलग स्थानों से चुराई गई 03 नग मोबाईल फोन को भी जब्त किया गया है ।