कामडारा प्रखंड मुख्यालय स्थित उद्योगिनी संस्था कार्यालय मे ओरेकल परियोजना के तहत प्रखंड क्षेत्र मे चिन्हित किये गये कुल 5 महिलाओं को दुकान चलाने के लिये शतप्रतिशत अनुदान पर राशन सामग्रियां दी गई।वहीं कुल आठ महिलाओं को शतप्रतिशत अनुदान पर वैट मशीन भी दी गई।इस दौरान संस्था के नारायण साहु,प्रदीप तोपनो और कृष्णा साहु मौजूद थे।