सिमरिया: चट्टीगाड़ीलौंग विद्यालय में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर की चोरी, मामला दर्ज
Simaria, Chatra | Oct 15, 2025 टंडवा थाना क्षेत्र के चट्टीगाड़ीलौंग विद्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पूरे मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने स्थानीय थाने में बुधवार को दोपहर 3:30 बजे आवेदन देकर मामला दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि चोरों ने विद्यालय से पोषाहार मध्य का 15450 नगद एवं सरकारी पैसे टैब की चो