गुमला: एसडीओ ने बस स्टैंड पर की छापेमारी, विक्रेता और शराबी फरार
Gumla, Gumla | Oct 14, 2025 उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ ने शहर के ललित पड़ाव बस स्टैंड पहुंचकर छापेमारी की। एसडीओ व पुलिस बल को देखते ही विक्रेता व शराबी फरार हो गए। बता दे की दो-तीन दिन पूर्व बस स्टैंड के यात्री शेड में छत्तीसगढ़ के एक मजदूर के साथ 6 लड़कों ने लूटपाट की थी ₹20 हजार नगद व मोबाइल फोन की लूट हुई थी। वही यात्री शेड के पीछे नशेड़ियों का अड्डा है।