करछना: बसरिया गांव के सामने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पाइप लाइन काटकर तेल चोरी का प्रयास, पुलिस जांच में जुटी
करछना क्षेत्र की बसरिया गांव के सामने से होकर गुजरने वाला इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइप लाइन काटकर अज्ञात चोरों ने तेल चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी होने पर विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानिक पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। हालांकि समय रहते अधिकारियों ने चोरी की बड़ी घटना होने से बचा लिया। जिसका वीडियो बुधवार शाम 6 बजे सामने आया।