दरभा: ग्राम नेतानार में ग्राम सभा का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल
Darbha, Bastar | Oct 10, 2025 ग्राम पंचायत नेतानार के गेहूपदर पारा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी जनसैलाब देखने को मिला। इस महासभा में नेतानार पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम — बावनरास, गेहूपदर, बिजलीपारा, रंधारीरास, गोरियापाल, चायपूर, गोपापदर और चिकरास — के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। लगभग 7 से 8 किलोमीटर दूर-दराज के क्षेत्रों से ग्रामीण पहुंचे थे ।