आगर: केन्द्रीय विद्यालय आगर में नालसा मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना एवं बाल यौन अपराध पर जागरूकता शिविर आयोजित
आगर मालवा में सोमवार दोपहर 2 बजे केन्द्रीय विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अश्विनी सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विशेष अतिथि सुश्री प्रियंका चौहान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी और श्री फारूक अहमद सिद्दीकी जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित रहे।