दांतारामगढ़: पलसाना में रात को अज्ञात लोगों ने निर्माणाधीन दुकान की दीवार तोड़ी
सीकर के पलसाना कस्बे में रामलीला मैदान के पास सोमवार रात को एक निर्माण दिन दुकान की दीवार तोड़ने का मामला सामने आया है। दुकान को लेकर पड़ोसी ने जिला कलेक्टर से भी अवैध निर्माण बताकर शिकायत की थी। मामले में प्रशासन कोई कार्रवाई करता इससे पहले ही रात को कोई दीवार तोड़ गया। सूचना के बाद पुलिस की मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।