जगन्नाथपुर: केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के सचिव आएंगे पश्चिमी सिंहभूम के गुवा, इलाका हुआ चकाचक
पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा में भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पांड्रिक का दौरा है। सचिव के दौरे को लेकर प्रशासन और गुवा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) प्रबंधन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। साफ-सफाई के अलावा इलाके को सजाया-संवारा गया है। आनन-फानन सड़कों की मरम्मत कर उन्हें दुरुस्त कर दिया गया है।