आमला: कलमेश्वरा गांव में झूम्मर प्रतियोगिता में शामिल हुए आमला विधायक
Amla, Betul | Nov 9, 2025 आमला तहसील के कलमेश्वरा गांव में 9 नवम्बर को 7 बजे करीब कलमेश्वरा गांव में आयोजित झूम्मर प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसमें एक दर्जन से अधिक गांव में लोग शामिल हुए है। इस कार्यक्रम में आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे पहुँचे है। और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले से मुलाक़ात कर उनका सम्मान किया है। इस आयोजन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लोग शामिल हुए है।