पटियाली: कासगंज एसपी अंकिता शर्मा ने पटियाली कोतवाली परिसर में नवनिर्मित मंदिर और कस्बे में पुलिस चौकी का किया लोकार्पण
कासगंज एसपी अंकिता शर्मा ने बुधवार को पटियाली कोतवाली परिसर में नव-निर्मित मंदिर का वैदिक रीति रिवाज से लोकार्पण किया। तत्पश्चात कस्बा के मुख्य बाजार स्थित नवीन पुलिस चौकी का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कस्बा के व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि कस्बा में चौकी बनने से अपराध पर नियंत्रण लगाया जा सकेगा।