सोहावल: पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अमौना के पास श्रद्धालुओं की कार बाइक से टकराई, बाइक चालक हुआ घायल
थाना पूरा कलंदर क्षेत्र अमौना के पास श्रद्धालुओं की कार बाइक से टकराई प्रयागराज महाकुंभ से राजस्थान का परिवार स्नान कर अयोध्या से रामलाल के दर्शन कर रविवार शाम 4 बजे अपने घर वापस राजस्थान जा रहा था कि अमौना के पास नियंत्रण होकर कर बाइक से टकरा गई जिसमें पूर्व सेवा निर्मित पशु चिकित्सक राम दत्त वर्मा निवासी लंगड़ा चौकी मसौधा गंभीर रूप से घायल हो गए।