सहसवान: झोपड़ी में लेटी महिला के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव जौनेरा में भूरी पत्नी स्वर्गीय शकील का आरोप है, प्रार्थिनी बाबू के घर के पास बने अपने घर की झोपड़ी में लेटी हुई थी, अचानक से गांव के चार लोग आए और घर खाली करने को लेकर गाली गलौज की न मानने पर मारपीट कर दी और डंडों से महिला झोपड़ी भी तोड़ दी पीड़ित महिला ने सहसवान पुलिस को तहरीर दी पुलिस शनिवार को 3:15 पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया।