हटा: रनेह में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के प्रयास से गर्भवती महिला प्रसव जांच के लिए हुई तैयार
Hatta, Damoh | Nov 9, 2025 हटा ब्लाक के रनेह गांव में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के प्रयास सफल हुए और एक आदिवासी गर्भवती महिला प्रसव जांच के लिए अस्पताल जाने तैयार हुई,दरअसल महिला आठ माह से गर्भवती थी,जो उसका दसवां पारा था लेकिन महिला ने कोई जांच नही कराई न ही अस्पताल गई..गर्भवती महिला के स्वास्थ्य की फिक्र में जब मैदानी अमले को महिला ने अनुसना किया तो हटा sdm राकेश मरकाम पँहुचे