नया बाजार स्थित यातायात थाना के समीप मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर 3:21 पर परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों के पालन को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज मुकुल मनी के नेतृत्व में परिवहन विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने ई रिक्शा चालकों तथा दो पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।