फिरोज़ाबाद: प्राथमिक विद्यालय रसीदपुर कनैटा पर इंग्लिश रीडिंग में कमजोर बच्चों पर सख्त हुए डीएम रमेश रंजन
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ प्राथमिक विद्यालय रसीदपुर कनैटा का मंगलवार दोपहर सवा दो बजे करीब निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की पठन-पाठन क्षमता परखी — बच्चों से इंग्लिश और हिंदी की रीडिंग कराई तथा गणित की समझ की जांच की। ज्यादातर बच्चे गणित में निपुण मिले, लेकिन इंग्लिश रीडिंग में कमजोर पाए गए।