हमीरपुर: प्रदेश सरकार के खिलाफ पेंशनरों ने गांधी चौक पर किया प्रदर्शन, कहा- वित्तीय लाभ जारी नहीं कर रही सरकार
हिमाचल प्रदेश पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में हमीरपुर के गांधी चौक पर पेंशनरों ने मिलकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। पेंशनरों का कहना है कि प्रदेश सरकार उनके वित्तीय लाभ जारी नहीं कर रही है जिस कारण इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर संघर्ष समिति के नेताओं ने संबोधित किया।