हमीरपुर: हमीरपुर जिला की 10 पंचायतों को आपदा बचाव सामग्री दी गई, आपदा की स्थिति में खुद कर सकेंगे बचाव कार्य
हमीरपुर जिला की 10 पंचायत को आपदा बचाव सामग्री मंगलवार के दिन बांटी गई है। आपदा की स्थिति में प्रशासनिक मदद पहुंचाने तक पंचायत अपने स्तर पर भी बचाव कार्य कर सकती है। इसी के मध्य नजर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से इस बचाव सामग्री का वितरण हमीरपुर जिला की 10 पंचायत को किया गया। उपायुक्त कार्यालय में यह कार्यक्रम हुआ।