कुचाई: कुचाई के दलभंगा कब पूनम क्लिनिक बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था, प्रशासन ने किया सील
सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त के निर्देश पर जिला स्तरीय टीम ने कुचाई के दलभंगा में संचालित एक क्लिनिक की जांच की. टीम में सीइए के सरायकेला-खरसावां जिले के नोडल पदाधिकारी डॉ अनिर्वाण महतो व सहायक गणपत महतो शामिल थे. इस दौरान कुचाई सीओ सुषमा सोरेन व दलभंगा ओपी प्रभारी रविन्द्र सिंह मुंडा भी मौजूद थे. रविवार शाम लगभग 5:00 बजे जांच के दौरान पाया गया कि चक्र