बरहरुवा: दक्षिण पलाशगाछी पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए ज़मीन चिन्हित
उधवा प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण पलाशगाछी बाजार के निकट स्वास्थ्य प्रक्षेत्र मद से बहुत जल्द उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होगा। इसको लेकर मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे पंचायत की मुखिया नफीसा खातून की मौजूदगी में अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल के उपाधीक्षक डॉक्टर उदय टुडू एवं राजस्व उप निरीक्षक दारा पासवान ने उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन का चिन्हित किया।